Sunday 18 March 2018

Sad Shayari in Hindi सैड शायरी – हिंदी शायरी


You loved this page, please share to help it grow, thanku :)

  • जिंदगी सुन्दर हैं पर जीना नही आता, ❤
    हर चीज मे नशा हैं, पर पीना नही आता। ❤
    सब मेरे बगैर जी सकते हैं, ❤
    बस मुझे ही किसी के बीना जीना नही आता ❤
  • रहकर तुझसे दूर , कुछ यूँ वक़्त गुज़ारा मैंने ना होंठ हिले ,
    ना आवाज़ आई फिर भी हर वक़्त तुझको पुकारा मैंने
  • कही मिले तो उसे यह कहना
    गए दिनों को भुला रहा हूँ…
    वह अपने वादे से फिर गया है
    मैं अपने वादे निभा रहा हूँ…..
  • हक़ीक़त जान लो जुदा होने से पहले ,
    मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले ,
    ये सोच लेना भुलाने से पहले ,
    बहुत रोयी हैं ये आँखें मुस्कुराने से पहले।
  • सिलसिले की उम्मीद थी उनसे ,
    वही फाँसले बढ़ाते गए ,
    हम तो पास आने की कोशिश में थे।
    ना जाने क्यों वह हमसे दूरियाँ बढ़ाते गए।
  • हमारे लिए उनके दिल में चाहत ना थी ,
    किसी ख़ुशी में कोई दावत ना थी ,
    हमने दिल उनके कदमों में रख दिया ,
    पर उन्हें ज़मीन देखने की आदत ना थी।
  • कुछ कदम हम चले ,
    कुछ कदम तुम चले ,
    फर्क सिर्फ इतना रहा ,
    हम चले तो फाँसलेकाम होते गए ,
    और तुम चले तो फाँसले बढ़ते गए।
  • काश वो समझते इस दिल की तड़प को ,
    तो हमें यूँ रुसवा ना किया जाता ,
    बेरुखी भी उनकी मंज़ूर थी हमें ,
    एक बार बस हमें समझ लिया होता।

Best Sad Shayari in Hindi

दर्द भरी शायरी
  • सपना कभी साकार नहीं होता ,
    मोहब्बत का कोई आकार नहीं होता ,
    सब कुछ हो जाता है दुनिया में ,
    मगर दुबारा किसी से सच्चा प्यार नहीं होता।
  • वो मुझसे बिछड़ कर अब तक नहीं रोया ,
    कोई तो हमदर्द है उसका ,
    जिसने मेरी याद तक ना आने दी।
  • कशिश तो बहुत है मेरे प्यार में ,
    लेकिन कोई है पत्थर दिल जो पिघलता नहीं ,
    अगर मिले खुदा तो मांग लूंगी उसको ,
    पर सुना है खुदा मरने से पहले मिलता नहीं।
  • उसके इंतज़ार के मारे हैं हम ,
    बस उसकी यादों के सहारे हैं हम ,
    दुनिया जीत कर क्या करना है अब ,
    जिसे दुनिया से जीता था ,
    आज उसी से हारे हैं हम।
  • मंज़िल है, तो रास्ता क्या है ,
    हौंसला है तो , फांसला क्या है ,
    वो सजा देकर दूर जा बैठे ,
    किस्से पूछूँ मेरी खता क्या है ?
 .

Thursday 15 March 2018

शायरी मैं एक मुसाफिर हु अब की तरफ से

काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो,
मे ग़ल्ले लगाऊँ और कहु…”सब कुछ”.

तेरे चेहरे में वो जादू हैं,
के हर पल मेरे दिल को इसकी Khushbu आती रहती हैं.

मुझे तेरा साथ…जिंदगी भर नहीं चाहिये,
बल्कि जब तक तु साथ है…तब तक जिंदगी चाहिये!

सामने बैठे रहो दिल❤ को करार आएगा..
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा..

यूँ गुमसुम मत बैठो पराये लगते हो,
मीठी बातें नहीं है तो चलो झगड़ा ही कर लो.

सबको प्यारी हे अपनी ज़िन्दगी
पर तु मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारी है.

क्या खूब रंग दिखाती है जिंदगी क्या इक्तेफ़ाक होता है,
प्यार में ऊम्र नही होती पर…. हर ऊम्र में प्यार होता है|

प्यार करना सिखा है….नफरतो का कोई जगह नही,
बस तु ही तु है इस दिल ❤ मे, दूसरा कोई और नही

love sayari, mohabbat shayari, Heart Touching Love Shayari For Her, True Love Sms, Real Love Quotes, Top 25 Two Line Love Status, 2 line romantic shayari in hindi font, 2 लाइन हार्ट टचिंग प्यार सायरी

2 LINES FOR SOMEONE SPECIAL

मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर,
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी.

दिल तो हर किसी के पास होता हैँ,
लेकिन सब दिलवाले नहीँ होते……

क्या पता था कि महोब्बत ही हो जायेगी,
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था

फ़्लर्ट करना ही मोहब्बत की पहली सीढ़ी हैं|

तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा,
साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा.

कल तक सिर्फ़ एक अजनबी थे तुम,
आज दिल की एक एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी

CUTE WHATSAPP MESSAGES FOR GIRLFRIEND

She -तुम रात को कब सोते हो?
Me -तेरे सोने के बाद!
She -मेरे सोने के बाद क्युं?
Me -क्युंकि फिर मेरे पास जागने की कोई वजह नहीं होती!

ख़्वाहिश ए ज़िंदगी बस इतनी सी है के,
साथ तुम्हारा हो ओर ज़िंदगी कभी ख़त्म ना हो।

बेशक तुम्हें गुस्सा करने का हक है मुझ पर,
पर नाराजगी में कहीं ये मत भूल जाना “की” हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे.

love sayari, mohabbat shayari, Heart Touching Love Shayari For Her, True Love Sms, Real Love Quotes, Top 25 Two Line Love Status, 2 line romantic shayari in hindi font, 2 लाइन हार्ट टचिंग प्यार सायरी
वो जो लाखों में एक 1 होता है ना,
बस मेरे लिए आप वही हो।

Saturday 10 March 2018

WORLD'S NO.1 APPLICATION FOR EARNING MONEY

दोस्तो आज मैं आप को एक ऐसे application के
बारे में बताने जा रहा हूं कि जिससे आप घर बैठे एक अछि income
कर सकते हो

जी हां दोस्तो

इस application में सिर्फ आप लोगो को 5 लोगो को जॉइन करवाना है और इसमें किसी भी तरह का कोई challenge नही है
बस आप उन्ही 5 लोगो को अच्छे से guide करीये
और उनसे भी यही बात बोलिये।

आप इसको playstore से download कर सकते है
और refer id में (saklain jafri ) डालिये

अधिक जानकारी के लिए
+918400271174
पर call या whatsapp करिये



Download Trang here:

Click here

and Enter Referral Code saklain jafri

Sunday 19 November 2017

WELCOME TO MY BlOGE TECH VORTEX CHANGE THE MIND